Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

5/31/2016

डेस्कटॉप.


 डेस्कटॉप.
 खाली वॉलपेपर  दिले आहेत त्यावर माऊसने राईट क्लिक ( Right Click )  करुन येणार्‍या छोट्या चौकोनातील ' Set as Background '  वर क्लिक करा.



 असे केल्याने ती चित्रे त्या कॉम्प्युटरच्या डेस्कटॉपवर वॉलपेपर बनतील.
 आता सर्व प्रोग्राम बंद करा,  तुम्हाला तेच मगाचचे चित्र वॉलपेपरच्या जागी दिसेल.पण त्यावर कॉम्प्युटरच्या डेस्कटॉपवरील आयकॉन दिसतील.आता परत डेस्कटॉपवर माऊसने राईट क्लिक ( Right Click )  करुन येणार्‍या छोट्या चौकोनातील ' Arrange Icons By > '  या विभागातील ' Show Desktop Icons ' वर क्लिक करा.
 आता डेस्कटॉपवरील सर्व आयकॉन अदृश्य होतील.
टिप : डेस्कटॉपवरील सर्व आयकॉन्स पून्हा आणण्यासाठी पून्हा वर दिलेल्या सुचनांपैकी ५ क्रमांकामध्ये दिल्याप्रमाणे करा म्हणजे सर्व आयकॉन्स पून्हा दिसू लागतील.
आता डेस्कटॉपवर एकही आयकॉन नसल्याने मगाचचे वॉलपेपर झालेले चित्र वॉलपेपर न वाटता तो प्रोग्राम सुरु आहे असे वाटेल आणि एखादा तो प्रोग्राम बंद करण्याचा प्रयत्न करेल पण त्याला काही वेळ कळणारच नाही की तो प्रोग्राम का बंद होत नाही ते.

5/25/2016

पर्सनल कम्प्यूटर




पर्सनल कम्प्यूटर 
पर्सनल कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर समानार्थक से जाने वाले वैसे कम्प्यूटर प्रणाली है जो विशेष रूप से व्यक्तिगत अथवा छोटे समूह के द्वारा प्रयोग मे लाए जाते हैं। इन कम्प्यूटरों को बनाने में माइक्रोप्रोसेसर मुख्य रूप से सहायक होते है । पर्सनल कम्प्यूटर निर्माण विशेष क्षेत्र तथा कार्य को ध्यान में रखकर किया जाता है। 
उदाहरणार्थ- घरेलू कम्प्यूटर तथा कार्यालय में प्रयोगकिये जाने वाले कम्प्यूटर। बजारमें, छोटे स्तर की कम्पनियों अपने कार्यालयों के कार्य के लिए पर्सनल कम्प्यूटर को प्राथमिकता देते हैं।

पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य कार्यो में क्रीड़ा-खेलना, इन्टरनेट का प्रयोग , शब्द-प्रक्रिया इत्यादि शामिल हैं। पर्सनल कम्प्यूटर के कुछ व्यवसायिक कार्य निम्नलिखित हैं-

1. कम्प्यूटर सहायक रूपरेखा तथा निर्माण 
2. इन्वेन्ट्री तथा प्रोडक्शन कन्ट्रोल
3. स्प्रेडशीट कार्य 
4. अकाउन्टिंग
5. सॉफ्टवेयर निर्माण 
6. वेबसाइट डिजाइनिंग तथा निर्माण 
7. सांख्यिकी गणना



पर्सनल कम्प्यूटर का मुख्य भाग
माइक्रोप्रोसेसर वह चीप होती जीस पर कंट्रोल यूनिट और ए. एल. यू. एक परिपथ होता है। माइक्रोप्रोसेसर चिप तथा अन्य डिवाइस एक इकाई में लगे रहते है, जिसे सिस्टम यूनिट कहते है। पी,सी. में एक सिस्टम यूनिट, एक मनिटर या स्क्रीन एक की बोर्ड एक माउस और अन्य आवश्यक डिवाइसेज, जैसे प्रिंटर, मॉडेम, स्पीकर, स्कैनर, प्लॉटर , ग्राफिक टेबलेट , लाइच पेन आदि होते हैं। 






पर्सनल कम्प्यूटर का मूल सिद्धान्त 
पी.सी एक प्रणाली है जिसमें डाटा और निर्देशों को इनपुट डिवाइस के माध्यम से स्वीकार किया जाता है। इस इनपुट किये गये डाटा व निर्देशों को आगे सिस्टम यूनिट में पहुँचाया जाता है, जहाँ निर्देशों के अनुसार सी. पी. यू. डाटा पर क्रिया या प्रोसेसिंग का कार्य करता है और परिचय को आउटपुट यूनिट मॉनीटर या स्क्रीन पर भेज देता है। यह प्राप्त परिणाम आउटपुट कहलाता है। पी. सी में इनपुट यूनिट में प्रायः की-बोर्ड और माउस काम आते है जबकि आउटपुट यूनिट के रूप में मॉनिटर और प्रिटर काम आते हैं। 


5/18/2016

चार्ल्स बैबेज

 computer 

१८२२ ईसवी में चार्ल्स बैबेज नें "डिफरेंशिअल इंजन" का आविष्कार किया तथा १८३७ ईसवी में"एनालिटिकल इंजीन " का अविष्कार किया जो की धनाभाव के कारण पुरा न हो सका, कहा जाता है कीतभी से आधुनिक कंप्यूटर की शुरुवात हुई| ईसलिए चार्ल्स बैबेज को "कंप्यूटर का जनक " भी कहा जाताहै|

९४१ ईसवी में "कोनार्ड जुसे" नें zuse-Z3 का निर्माण किया, जो की द्विआधारी अंकगणितीय(Binary Arithmetic) एवं चल बिन्दु अंकगणितीय (Floating point Arithmetic) संरचना परआधारित सर्वप्रथम विद्युतीयकंप्यूटर था|

१९४६ में अमेरिकी सैन्य शोधशाला ने "ENIAC" (Electronic Numerical Integrator And Computer) का निर्माण किया जो की दशमिक अंकगणितीय (Decimal Arithmetic) संरचना परआधारित सर्वप्रथम कंप्यूटर बना| जो आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर के विकास का आधार बना|